पिथौरागढ़ : ऐतिहासिक मेले की तैयारी बैठक संपन्न, संचालन समिति का गठन
अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी

पिथौरागढ़ के धारचूला के जौलजीबी में भारत-नेपाल सीमा पर काली और गोरी नदियों के संगम स्थल पर आगामी 14 नवंबर से आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जौलजीबी मेले को भव्य रूप दिया जाएगा, जिसको लेकर मेला कार्यक्रम निर्धारण एवं संचालन समिति का गठन किया जाएगा।
मेले की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में एक बैठक बीते दिवस संपन्न हो गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों से सुझाव मांगे । इस दौरान निर्णय लिया गया कि प्रत्येक दुकानों व स्टालों में मूल्य निर्धारण, दुकानों का समय पर आवंटन, स्थानीय उत्पाद, खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं में रियायत दी जाएगी।
दिव्यांगजनों को न्यूनतम दर पर दुकान आवंटित की जाएगी। मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पर्याप्त सीसीटीवी लगाने के पुलिस को निर्देश दिए गए। डीएम ने विभागीय अधिकारियो को सरकार की जन कल्याणकारी, पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को आम मेलार्थी तक पहुंचाने को कहा। मेले के सफल संचालन के लिए मेला समिति के पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियो को आपस में समन्वय बनाकर समय पर सारी तैयारियां पूरी करने को कहा गया।
मेले के दौरान एक रीडिंग क्लब बना कर प्रत्येक दिन के समाचार पत्र, पुस्तकें व एक कम्प्यूटर लगाने को संबंधितों को कहा गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए एसडीएम धारचूला को समिति बनाने, नगरपालिका धारचूला ओर जिला पंचायत को मेला क्षेत्र में दो दिनों के अंतराल में वृहद सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, मेले को संरक्षित रखने में योगदान देने वाले वरिष्ठ जनों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया।
एसएसबी को आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारियों को स्टाल के माध्यम से प्रसारित करने को कहा गया है। इस दौरान यातायात, विद्युत, पेयजल व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में एसडीएम सदर खुशबू पांडेय, एसडीएम धारचूला मंजीत सिंह, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, बीडीओ धारचूला, व्यापार संघ अध्यक्ष जौलजीबी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अधिकारी आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।