पिथौरागढ़ : महोत्सव की तैयारियां शुरू
छह दिवसीय आंठू महोत्सव होगा 25 अगस्त से शुरू
![theuttarakhandnews](https://theuttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2024/07/ptoto.jpg)
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
बीते वर्षो की भांति पिथौरागढ़ के सोरगढ़ रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस वर्ष के 16 वें आंठू महोत्सव का शुभारंभ आगामी 25 अगस्त को होगा। आयोजन छह दिनों तक चलेगा।
![](https://theuttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250107-WA0003.jpg)
महोत्सव के आयोजन को लेकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा की अध्यक्षता व सचिव दिलीप वल्दिया के संचालन में आयोजित बैठक में आंठू महोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कमेटी अध्यक्ष माहरा ने कहा कि रामलीला कमेटी बीते 15 वर्ष से आंठू महोत्सव का आयोजन कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य अपनी लोक संस्कृति का संरक्षण और संवर्द्धन करना है। युवा पीढ़ी भी इस गौरवशाली पंरपरा से अवगत हो रही है। कहा कि इस वर्ष 16 वां आयोजन बेहद भव्य होगा।
सदस्य नवीन भट्ट ने इस वर्ष आयोजन में स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे स्कूली बच्चे भी अपने संस्कृति को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। समिति की अगली बैठक में सदस्यों की जिम्मेदारियां तय की जायेंगी।
बैठक में लोक कलाकार दीवान सिंह वल्दिया, जनार्दन उप्रेती, माधवी देवी, देवकीनंदन जोशी, त्रिभुवन साह, लीलावती वर्मा, नीमा वर्मा, राधिका देवी, होशियार सिंह लुंठी, राजेंद्र चिल्कोटी, बसंत साह, दिनेश पंत, नारायण सोराड़ी, हेमराज बिष्ट, गोविंद उपाध्याय, मीनू भट्ट, पंकज जुकरिया सहित क्र लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।