पिथौरागढ़ : रक्षाबंधन: दोपहर बाद रक्षा धागा व जनेऊ धारण करना उचित, निःशुल्क टैक्सी सेवा
दोपहर 01.33 तक भद्रा
श्रावण मास की पूर्णिमा दिवस रक्षाबंधन के अवसर पर आज सोमवार को भाई बहन के पवित्रता, अटूट प्रेम आस्था व श्रद्धा का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व मनाया जायेगा।
आज दोपहर तक भद्रा होने के कारण दोपहर बाद ही रक्षा धागा व जनेऊ धारण करना उचित बताया गया है। गंगोलीहाट विकास खंड के गायत्री ज्योतिष केंद,, जाड़ापानी के संचालक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व ज्योतिषाचार्य गणेश चंद्र कोठ्यारी के मुताबिक सोमवार आज दोपहर 1.33 बजे तक भद्रा होने के कारण रक्षा धागा व जनेऊ धारण दोपहर 1.33 बजे के बाद उचित बताया है।
इधर जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से विभिन्न मार्गो में संचालित होने वाले टैक्सी वाहनों में बहिनों के लिए निःशुल्क सेवा उपहार स्वरूप प्रदान की गई है।
संयोजक महर ने बताया कि जिन – जिन वाहनों में जाग उठा पहाड़ के बैनर लगे मिलेंगे उन टैक्सी वाहनों से बहिनें आज के दिन निशुल्क अवाजाही कर सकती हैं।