पिथौरागढ़ निवासी युवक हुआ लापता, परिजन परेशान
डयूटी में जाने के दौरान हुआ लापता

पिथौरागढ के चंडाक क्षेत्र निवासी वर्तमान में डहरिया, देवलचौड़ में रहने वाले सुदांशु गुरूरानी, पुत्र हेम चंद्र गुरूरानी, उम्र-22 वर्ष जो अपने डयूटी में जाने के दौरान बीते 11 अक्टूबर को लापता हो गए। परिजनों द्वारा इसकी सूचना हल्द्वानी पुलिस को दी है।
सुदांशु के मौसेरे भाई ने बताया कि वे 11 अक्टूबर को डहरिया, देवलचौड़ सर्वोदय कलौनी फेज 2 हल्द्वानी से अपनी कंपनी के लिए काम पर निकले थे, कंपनी में पता करने पर सुदांशु वहां नहीं पहुंचे और अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि उक्त दिवस घर के निकट लगे कैमरे में वे घर से कंपनी को जाते हुए दिखाई दिए हैं पर कंपनी की बस में बैठते हुए नहीं दिखाई दिए। सभी रिश्तेदारों व साथियों से पता करने के बाद भी सुदांशु का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को भी दी है। सूचना के बाद पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है।
परेशान हुए परिजनों ने शीघ्र लापता सुदांशु का पता लगाए जाने की मांग की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।