पिथौरागढ़ : क्षतिग्रस्त मार्ग में बहते नालों को पैदल पार करते हुए एसडीएम पहुंचे आपदाग्रस्त क्षेत्र
ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, संबंधितों को आवश्यक निर्देश

पिथौरागढ़ की सीमांत तहसील धारचूला क्षेत्र में हो रही वर्षा से कई गांव आपदा की चपेट में हैं। बारिश के कारण सड़क, पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र का सम्पर्क भंग है। प्रभावित गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल व सहित अन्य विभिन्न समस्याओं से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपदा प्रभावितों द्वारा समस्याओं के निराकरण की मांग किए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह क्षतिग्रस्त मार्गो से लगभग पांच किमी से अधिक पैदल चल कर आपदाग्रस्त क्षेत्र जुम्मा पहुंचे। ग्राम पंचायत जुम्मा में भारी वर्षा से मार्ग ध्वस्त हो चुके हैं और सड़क विगत कई दिनों से बंद है। गांव में बिजली, पानी, खाद्यान्न व अन्य समस्याएं बनी हैं। एसडीएम ने गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता पवन धामी ने एसडीएम को बताया कि गांव में विद्युत आपूर्ति बीते दिनों से बाधित होने के साथ ही सड़क मार्ग बंद और भूस्खलन से मकान को खतरा बना हुआ है। जिसको देखते हुए एसडीएम ने संबंधित विभागों को क्षेत्र में तत्काल कार्य प्रारंभ कर बिजली, पेयजल, पैदल मार्ग और सड़क खोलने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पीएमजीएसवाई के एई केएस ऐरी, जेई विपिन कंडवाल सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।