पिथौरागढ़ : अंडर 14 जोनल ट्रायल्स के लिये जनपद से चयनित खिलाडी रवाना
खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) से संबद्ध पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी हेतु ट्रायल्स के लिए जिले से चयनित हुए खिलाड़ी नैनीताल को रवाना हुए। जो 13 से 15 दिसंबर तक जनपद नैनीताल के हल्द्वानी जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड मे आयोजित ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।
पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि जोनल प्रतियोगिता से चयनित खिलाडी उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जनपद पिथौरागढ़ से चयनित खिलाड़ियों में हर्षित पाण्डेय, कुणाल बिष्ट, कार्तिक परिहार, हितेश सिंह धामी, गौरव पाठक, अनुज सिंह भण्डारी, हरेन्द्र सिंह खड़ायत, आदर्श रोड़ियाल, मयंक पंत, नैतिक उपाध्याय, अक्षत पाण्डेय, ओम कन्याल, देवांग कन्याल, शिवम परगई, आदित्य कोरंगा, शाहिल सिंह, मयंक कुमार, सार्थक चोपड़ा, शौर्य भट्ट शामिल हैं।
पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, सचिव उमेश चन्द्र जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, आयुष जोशी, प्रकाश डिगारी, वेदांश पंत, कोच राजेंद्र सिंह गुरो, कोच प्रशांत भेसोड़ा, अभय जोशी, दिनेश चन्द्र जोशी, मनोज कुमार आदि ने सभी खिलाडियों को शुभकामनायें दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।