पिथौरागढ़ : नगर के निकट युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
मौके पर पहुंची पुलिस टीम

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालया के निकट चेसर गांव के निकट कुड़ी ताल में बीते दिवस एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी मदन सिंह बिष्ट की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के निकट चेंसर क्षेत्र में कुड़ी ताल के निकट एक शव पड़ा लोगों द्वारा देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी मदन सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पानी में एक युवक का शव पड़ा था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए पर कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि शव फूल गया है, जो दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 के मध्य होने की संभावना जताई गई है। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अज्ञात शव को तीन दिनों के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है और पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। तीन दिन बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी। बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।