पिथौरागढ़ : शराब तस्करी मामले में दुकान संचालक गिरफ्त में
शराब पीकर वाहन चलाने पर दो को हवालात की सैर

जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अराजक तत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश जोशी व पुलिस टीम ने कुमौड तिराहे के पास स्थित एक ढाबे में शराब परोसने वाले ढाबा संचालक आशीष कुमार, निवासी कुमौड को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुप्रिया व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक आशीष कुमार, निवासी ख्वाकोट को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज। थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पंकज सिंह गोबाडी, निवासी भटेडी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 136 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।