पिथौरागढ़ : बैठक में अनुपस्थित होने पर अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी
अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक के भी निर्देश जारी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाइ सिंचाई खंड पिथौरागढ़ के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि आज सोमवार को उन्होंने लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ़ और पीएमजीएसवाइ खंड पिथौरागढ़ के अंतर्गत समस्त मोटर मार्गो (निर्मित और निर्माणाधीन) के संबंध में एक बैठक आहूत की गई थी। बैठक में अधिकारियों को स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड पीएमजीएसवाइ को पूर्व में सुचना दे दी गई थी।
इसके बाद भी अधिशासी अभियंता ने बैठक में प्रतिभाग नहीं किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाइ से दूरभाष पर वार्ता की गई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाइ सिंचाई खंड बिना सूचना के कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि बिना अवकाश स्वीकृति, पूर्वानुमति के कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहना अत्यन्त खेदजनक है।
अधिशासी अभियंता द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों को गंभीरता से नही लिया जा रहा है जो पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही को स्पष्ट दर्शित करता है। जिलाधिकारी ने ईई से तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को अग्रिम आदेशों तक ईई के वेतन आहरण पर रोक लगाने के भी निर्देश जारी किए हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।