पिथौरागढ़ : सिद्धि पंत का उत्तराखंड महिला अन्डर 19 टीम में चयन
जनपद में खुशी की लहर

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रशिक्षणरत बालिका सिद्धि पंत का चयन उत्तराखंड महिला अन्डर 19 टीम में होने से जनपद में खुशी की लहर है। टकाना रोड़ निवासी सिद्धि पंत के पिता ललित पंत जिला ओलम्पिक संघ के सचिव हैं।
सिद्धि पंत ने प्रारम्भिक प्रशिक्षण स्टेडियम के पूर्व प्रशिक्षक नीरज सौन से लिया। वर्तमान में सिद्धि पंत स्टेडियम के प्रशिक्षक प्रशांत सिंह भैसोड़ा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि सिद्धि पंत उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। सिद्धि पंत आगामी 04 जनवरी से बैंगलोर में आयोजित अन्डर 19 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। जिसमें इनका मैच मुम्बई, बंगाल, उड़ीसा, मेघालय, बिहार राज्यों की टीम से होना है।
सिद्धि पूर्व में भी उत्तराखंड टीम से अण्डर 15 प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी है। सिद्धि पंत का उत्तराखंड की टीम में चयन होने पर जनपद के सभी खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।