पिथौरागढ़ : 8.30 लाख की लागत से बालिका आश्रम गोठी में सोलर पावर प्लांट
अनुसूचित जाति और जनजाति की बालिकाओं को मिलेगा फायदा

पिथौरागढ़ के आश्रम पद्धति विद्यालय गोठी में सोलर पावर प्लांट की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए जिला योजना से 8.30 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति की बालिकाओं के लिए गोठी में खोले गये आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय में बिजली के चले जाने पर जाड़ो में गर्म पानी व गर्मी के दिनों में पंखे आदि नहीं चलने से छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान को लेकर जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया द्वारा छारछुम में बने विद्यालय के नये भवन में सोलर प्लांट लगाये जाने का प्रस्ताव जिला योजना में रखा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
जिपं सदस्य ने बताया कि सोलर पावर प्लांट के लिए 8.30 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से बालिकाओं को बिजली गुल होने पर प्रकाश की समस्या नहीं रहेगी। प्लांट से मिलने वाली ऊर्जा से गर्मियों में पंखे चल सकेंगे और ठंड में बालिकाओं को गर्म पानी उपलब्ध हो सकेगा। प्लांट लगाने का कार्य उरेडा के माध्यम से किया जाना है।
उन्होंने कहा कि आगामी 15 नवंबर तक प्लांट के कार्य को शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जिला योजना से प्लांट के लिए धनराशि स्वीकृत कराने पर पूर्व जिलाधिकारी रीना जोशी का आभार व्यक्त किया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।