पिथौरागढ़ : एसपी ने दिए मातहतों को आवश्यक निर्देश, पुलिस कर्मी व मेधावी हुए सम्मानित
मासिक अपराध गोष्ठी संपन्न

पिथौरागढ़ के पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश देते हुए माह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार मनोज डसीला, उ0नि0 आशीष रावत, उ0नि0 मो0 हासिम, उ0नि0 कमलेश चन्द्र जोशी, उ0नि0 मनोज जलाल, अ0उ0नि0 मो0 कासिम सिदिकी, हे0का0 जरनैल सिंह, हे0का0 चन्द्र किशोर, हे0का0 मोहन सिंह, का0 आकाश आर्या, का0 नरेंद्र मेहता, हे0का0 भापू प्रताप सिंह, का0 दीपक कुमार, हे0का0 अभिराज सिंह, हे0का0 नरेंद्र राणा,
फायर मैन नरेंद्र गिरी, हे0का0 मनोज भट्ट, का0 श्रवण कुमार, हे0का0 अनिल मर्तोलिया, म0का0 नीमा, हे0का0 जयराज सिंह, म0का0 जीना कोरंगा, कानि0 हरी राम, हे0का0 होशियार सिंह, हे0का0 मदन मोहन, का0नरेश सिंह बोहरा, हे0का0 पूरन सिंह, हे0का0 आन सिंह को सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई, जिनमें सूरज कुमार पुत्र हे0का0 हरीश राम, कशिश खान पुत्री उ0नि0 (एम) सलमा खान, हर्षवर्धन सिंह पुत्र हे0क0 दीपक सिंह खनका, निकिता पुत्री हे0का0 चन्द्र राम, ऋषि मेहता पुत्र हे0का0 शेलेन्द्र सिंह, सूरज भट्ट पुत्र डॉग हेण्डलर आनन्द किशोर, दक्ष गर्ग पुत्र हे0का0 भुवन गर्ग, रीना पुत्री अपर उ0नि0 राजेन्द्र राम, ईशान्त पुत्र अपर उ0नि0 पूरन चन्द्र नगरकोटि, करन बोहरा पुत्र हे0का0 कमल सिंह, नमन चन्द्र पुत्र हे०का0 विनोद चन्द्र, कौस्तुभ बिष्ट पुत्र हे0का0 विजेन्द्र बिष्ट, अंशित राज पुत्र अपर उ0नि0 विश्वप्रकाश, नीरज कुमार पुत्र हे0का0 हरीश राम, अतुल राणा पुत्र हे0का0 हेम चन्द्र सिंह राणा शामिल हैं।
इससे पूर्व मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक यादव द्वारा कर्मियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं का सुना गया और उनके निस्तारण की कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों को कानून व्यवस्था पर सख्ती, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने, सभी थाना और शाखा प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करने और
रिपोर्ट कार्यालय को भेजने, मजदूरों का सत्यापन, निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर मजदूरों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने और बाहरी व्यक्तियों, फेरीवालों और किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करने, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। हॉट स्पॉट चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए भी निर्देश दिए।
साथ ही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा, थानावार लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और साक्ष्य के आधार पर उनके निस्तारण करने, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी, वांछित आरोपियों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्रग फ्री देवभूमि मिशन, मुख्यमंत्री उत्तराखंड के (ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025) के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और
बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया गया कि वे महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए महिला चीता का गठन करें। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी परवेज अली, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला सहित जनपद के सभी थाना और शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।