पिथौरागढ़ : विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ खेल महाकुंभ का समापन
अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को किया सम्मानित
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के केएनयू राइंका खेल मैदान में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के अंतिम दिवस आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणामों में अंडर 20 आयु वर्ग की 5000 मीटर बालक वर्ग में हिमांशु मेहता प्रथम, जीवन सिंह द्वितीय और सूरज तृतीय रहे। चक्का क्षेपण में मयूर कुमार प्रथम, सुमित गौरव द्वितीय तथा तारा सिंह तृतीय रहे।
1500 मीटर बालक वर्ग में जीवन सिंह प्रथम, सूरज सिंह द्वितीय और हिमांशु मेहता तृतीय रहें ऊंची कूद प्रतियोगिता में सुंदर सिंह प्रथम, मंगल सिंह द्वितीय तथा अंशुमन सिंह तृतीय रहे। 100 मीटर बालक वर्ग में ललित सिंह प्रथम, हिमांशु धामी द्वितीय व ईश्वर सिंह रावत तृतीय रहे। इसके अलावा अंडर 14 आयु वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता गणकोट ने जीती।
ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति के सदस्य दिनेश कुमार द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी प्रतिभागी छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई। इसी क्रम में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।