पिथौरागढ़ : स्टेडियम ट्रेनीज ने फाइनल मुकाबले में पुलिस विभाग को दी आठ विकेट से शिकस्त
हिमालय को मिला मैन आफ द सीरीज व मैन आफ द मैच का खिताब

पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर मेजबान स्टेडियम ट्रेनीज की टीम ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबले में उसने पुलिस विभाग को आठ विकेट से परास्त कर दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पुलिस विभाग एवं स्टेडियम ट्रेनीज के मध्य खेला गया।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस की टीम 19.3 ओवर में 109 बनाकर आउट हो गई। जिसमें महेन्द्र करायत ने सर्वाधिक 34 एवं राकेश लोहिया ने 26 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चन्द्रमोहन राजपूत एवं हिमालय धामी ने तीन.तीन विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टेडियम ने 7 ओवर शेष रहते मात्र 2 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। जिसमें जीवन मेहता ने सर्वाधिक 42 व हिमालय धामी ने 33 रनों का योगदान दिया। पुलिस विभाग की ओर से राकेश लोहिया ने 01 विकेट लिया। समापन अवसर पर विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट गेंदबाज चन्द्रमोहन राजपूत और बेस्ट बल्लेबाज पुलिस विभाग के महेन्द्र करायत को चुना गया। फाइनल मैच के निर्णायक अक्षय कुमार, पीयूष, स्कोरर सौम्य टम्टा व मैच का आंखों देखा हाल प्रशान्त भैसोड़ा ने सुनाया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ डा. दीपक सैनी व विशिष्ट अतिथि जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव ललित पंत थे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट आधार पर खेली गई। जिसमें जनपद के विभिन्न विभागों एवं क्लबों की कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक टीम मे 02 महिला खिलाड़ियों को सम्मिलित किया गया और प्लेइंग इलेवन में एक महिला खिलाड़ी का होना अनिवार्य किया गया था।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।