पिथौरागढ़ : अराजक तत्वों पर कड़ी नजर, गिरफ्तारी व चालान की कार्रवाई जारी
पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, गोष्ठी का आयोजन
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखने और सार्वजनिक स्थान, धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गन्दगी करने व हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है,
क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में एक विशेष चेकिंग अभियान के तहत थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाड़ापानी, गोगना निवासी कवीन्द्र कुमार द्वारा शराब पीकर अपने परिजनों को गाली गलौच मारपीट करने पर घाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सौराड़ी द्वारा धारा 170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 145 वाहन चालकों और धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की गई है। मिशन मर्यादा अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 14 लोगों के विरुद्ध कोटपा एक्ट (COTPA Act) के तहत कार्यवाही की गई। इधर सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना
गंगोलीहाट पुलिस ने क्षेत्र के टैक्सी संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता एसओ हीरा सिंह डांगी द्वारा की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने पर जोर दिया गया।