पिथौरागढ़ : सूर्य प्रकाश व दीपक टम्टा को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
ब्लॉक स्तरीय विकास खण्डों की संयुक्त शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी

पिथौरागढ़ के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बेरीनाग सभागार में आयोजित उत्तराखंड अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के ब्लॉक स्तरीय दो विकास खण्डों की संयुक्त शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं अधिवेशन का आयोजन किया गया।
जिसमें गंगोलीहाट ब्लॉक के सूर्य प्रकाश कालाकोटी अध्यक्ष, संजय कुमार उपाध्यक्ष, विनोद गवासिकोटी महामंत्री, महेश चन्द्र को कोषाध्यक्ष जबकि बेरीनाग से दीपक टम्टा अध्यक्ष, आनंद राम चन्याल उपाध्यक्षए, जगजीवन महामंत्री तथा नविन चन्द्र आर्या को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुने गए शिक्षक पदाधिकारियों को संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार द्वार शपथ ग्रहण कराई गई।
इससे पूर्व पहले सत्र में शैक्षिक उन्नयन पर व्यापक चर्चा हुई और गिरती छात्र संख्या पर वक्ताओं ने गहरी चिंता जताई तथा छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। साथ ही शिक्षकों से अतिरिक्त कार्य कराए जाने, छात्रवृत्ति की कठिन प्रक्रियाआदि पर नाराजगी व्यक्त की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री दर्पण कुमार, विधायक प्रतिनिधि चारू चन्द्र पंत, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र गवासिकोटी, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भंडारी, राइका बेरीनाग के प्रधनाचार्य आशुतोष मिश्र, अंबेडकर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश टम्टा, पूर्व प्रधनाचार्य डीआर टम्टा, जनपद कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी पूजा स्वरूप, गंगा आर्या सरिता, विनीता कोहली, सीमा टम्टा, आशा टम्टा, विद्या टम्टा, विनीता राज, आशा आर्या, अनिल ह्यूमन, राजेश राज कुलदीप चन्द्र, बलवीर प्रसाद, राजेंद्र, जगदीश राम, महेश चंद्र टम्टा, हरीश सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
अधिवेशन का संचालन जगजीवन तथा बीआर कोहली द्वार संयुक्त रूप से किया गया। इधर बीआर कोहल ने बताया कि शिक्षक एसोसिएशन की अगली शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी तथा अधिवेशन का आयोजन कल यानि सोमवार को धारचूला में किया जायेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।