पिथौरागढ़ : सराहनीय प्रयासों के लिए शिक्षक हुए सम्मानित
मूनाकोट में व्यायाम शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

सराहनीय प्रयासों से प्रतिभागियों द्वारा जिला सहित राज्य स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने को लेकर व्यायाम शिक्षकों के सम्मान में मूनाकोट ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत खंड के विभिन्न स्कूलों में तैनात व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सभागार में आयोजित समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी सोनी महरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कर्मठ कार्य के प्रति समर्पित और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण व्यायाम शिक्षक और शिक्षिकाओं के प्रयासों से विकासखंड मूनाकोट बीते 03 वर्षों से खेल विधाओं में जिला स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त कर रहा है। साथ ही राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी विकासखंड के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखा है।
समारोह में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, बलराज रावत, लक्ष्मी दत्त कापड़ी, भास्करानंद कर्नाटक, योगेश डिमरी, अशोक ठकुराठी, विक्रम पाल, अशोक कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक सदानंद भट्ट मौजूद थे। जिला खेल समन्वयक विक्रम सिंह दिगारी और मूनाकोट के खेल समन्वयक अर्जुन कुमार सहित सभी व्यायाम शिक्षक व शिक्षिकाओं ने खंड शिक्षा अधिकारी की इस सकारात्मक पहल और उत्साह वर्धन के लिए आभार व्यक्त किया। संचालन गोविंद बल्लभ भट्ट द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।