पिथौरागढ़ प्रादेशिक सेना भर्ती : प्रशासन और पुलिस अलर्ट
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा

पिथौरागढ़ के देवकटिया पंडा मैदान में प्रादेशिक सेना की खुली भर्ती प्रक्रिया के दौरान देशभर से आए युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रकार की अराजकता या गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी परवेज अली द्वारा विभिन्न स्कूलों का दौरा कर भर्ती में आए आवेदकों के रहने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सभी आवेदकों को सुरक्षित और उपयुक्त ठहरने की व्यवस्था प्रदान की जाए। भर्ती स्थल और आसपास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल लगातार सतर्क है। पुलिस ने आम जनता से किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना न फैलाएं और न ही अफवाहों पर विश्वास करने की बात कहते हुए किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।