पिथौरागढ़ : आगामी 18 व 19 को छूटे हुए बच्चों को खिलाई जायेगी दवा
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
पिथौरागढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचएस ह्यांकी के निर्देशन में जिले के समस्त स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, उच्च शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) पर एक से उन्नीस आयु वर्ग के बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजौल खिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचएस ह्यांकी ने बताया कि किन्हीं कारणों से दवा खाने से छूटें बच्चों को अभियान के तहत आगामी 18 व 19 सितंबर को मॉप अप डे पर कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। बताया कि जिले में कुल 1512 सरकारी विद्यालय, 245 निजी विद्यालय, 1112 आंगनबाड़ी व 29 अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अल्बेंडाजोल उपलब्ध कराई गई थी।
जिले में 01 से 19 वर्ष तक के कुल एक लाख सताइस हजार पांच सौ चालीस बच्चों में से कुल एक लाख आठ हज़ार नौ सौ बहत्तर बच्चों को दवा खिलाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, सीएचओ, आरबीएसके व आरकेएसके टीम, आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सहयोग दिया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







