पिथौरागढ़ : नम आंखों के साथ गमगीन माहौल में जवान को दी अंतिम विदाई
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग विकास खंड के चौनाला बडेत निवासी वर्तमान में महाविद्यालय बेरीनाग के समीप रहने वाले 41 वर्षीय हवलदार संतोष कुमार आगरी पुत्र मदन राम आगरी का पांच दिन पूर्व सियाचिन लेह लद्दाख में आकस्मिक निधन हो गया था। संतोष वर्तमान में भारतीय सेना के पीआर यूनिट में तैनात थे।
आज मंगलवार सुबह सेना के जवान दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर लेकर बेरीनाग पहुंचे। दिवंगत संतोष का पार्थिव शरीर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान पत्नी शोभा देवी, बेटी नेहा और पुत्र आशीष तथा पिता बेसुध हो गए। दिवंगत हवलदार संतोष कुमार आगरी का अंतिम संस्कार थल स्थित रामगंगा घाट में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके 17 वर्षीय बेटे आशीष आगरी ने दी। पिथौरागढ़ से नायब सूबेदार राजन राई के नेतृत्व में आई 2/11 जीआर (गोरखा राइफल) यूनिट द्वारा अंतिम सलामी व श्रद्धांजलि अर्पित की।
राम गंगा घाट में श्रद्धांजलि देने वालो में जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, पूर्व पालिकाध्यक्ष बेरीनाग हेम पंत, उपजिलाधिकारी बेरीनाग यशवीर सिंह, तहसील बेरीनाग चन्द्र पाल सिंह, थल तहसील के तहसीलदार दमन शेखर राणा, बेरीनाग ब्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश रावत, कानूगो शंकर लाल बर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक संजय रावत, संजीव द्विवेदी, भुपेंद्र पंत सहित कई लोग मौजूद थे।
इधर दिवंगत हवलदार संतोष कुमार के निधन पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक फकीर टम्टा, ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष एलएस डांगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, हेम पंत, जीवन धानिक, धीरज बिष्ट, महेश राठौर, अमित पाठक, आशा भैसोड़ा, हनुमान रावत सहित अन्य कई लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के प्रार्थना की।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।