पिथौरागढ़ : गांधी चौक निकट दुकान से हुई चोरी का खुलासा
एक आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के गांधी चौक के निकट एक दुकान (फड़) से हुए सामान चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी किया सामान भी बरामद किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिवस पूर्व सविता देवी ने पुलिस को एक तहरीर देते हुए बताया कि तीन नवंबर की रात को उनकी दुकान गाँधी चौक लाइन फड़ में किसी अज्ञात चोर द्वारा समान गत्ते की पेटी में बच्चो के खिलोने एवं कॉस्मेटिक का समान जिसमेे चुडि़या इत्यादि चोरी कर लिया।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में आज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले के खुलासे को पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मनोज कुमार निवासी खतीगाँव, पिथौरागढ़ उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सम्पूर्ण सामान बरामद किया गया । आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी, उप निरीक्षक मनोज जलाल, कांस्टेबल विजय रजवार व रोहित बोरा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।