पिथौरागढ़ : मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
चोरी का सामान भी किया बरामद

पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत तहसील धारचूला बाजार के निकट हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
धारचुला निवासी मदन सिंह गुंज्याल द्वारा कोतवाली धारचुला में सूचना देते हुए बताया था कि नेपाल रोड टीआरसी के पास में स्थापित हनुमान मन्दिर में रखा लोहे का दानपात्र व मन्दिर में रखे अन्य सामान व रुपयों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीती रात्रि में चोरी कर लिया गया है।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन और सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसएचओ विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाते हुए चोरी के मामले में शामिल आरोपी विकास लोहार, निवासी गाविसा नगरपालिका 2 थाना मोती जिला दार्चुला नेपाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक मेघा शर्मा, हेड कांस्टेबल आन सिंह, कांस्टेबल ललित पांगती, पवन कुमार व चालक महेश बोरा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।