पिथौरागढ़ : मुख्यालय से कुछ दूर सड़क हादसे में तीन की मौत
क्षेत्र में शोक व्याप्त, परिजन सदमें में
एक दुखद हादसे की खबर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आ रही है। मुख्यालय से कुछ दूर जाजरदेवल थाना क्षेत्रातंर्गत कनारी पाभें मोटर मार्ग में एक स्कार्पियें वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार तीन लोगों को मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर एसडीआरएफ टीम द्वारा शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही गांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को कनारी- पाभैं मोटर मार्ग में एक स्कार्पियों वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गया। जिससे उसमें सवार तीन लोगों महेंद्र नगरकोटी, उम्र 55 वर्ष, निवसी मखौलिया गांव, कैलास कापड़ी, उम्र – 48 वर्ष, निवासी दौला और अनिल नगरकोटी, उम्र 34 वर्ष निवासी दौला की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पांडे की अगुवाई में पुलिस, फायर व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।
पुलिस द्वारा मृतकों के पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन सदमें में हैं। इधर थानाध्यक्ष जाजरदेवल पांडे ने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक हादसे से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी।