पिथौरागढ़ : मेयर पद पर तीन नामांकन
छह निकायों में मेयर, अध्यक्ष व वार्ड सदस्य के लिए कुल 79 नामांकन

पिथौरागढ़ जिले में नामांकन प्रक्रिया जारी है, निकाय चुनावों के नामांकन के तीसरे रोज जनपद के छह निकायों में कुल 37 नामांकन पत्र बिके और मेयर, अध्यक्ष व वार्ड सदस्य पदों के लिए कुल 79 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नगर निकाय चुनाव के तीसरे दिन रविवार को छह निकायों में मेयर और अध्यक्ष पद के लिए दस नामांकन हुए। पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
अध्यक्ष पद के लिए गंगोलीहाट में दो, बेरीनाग में दो, डीडीहाट में दो और नगर पंचायत मुनस्यारी में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। नगर निगम पिथौरागढ में पार्षद के 43 प्रत्याशियों ने नामांकन किया और 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे । मेयर पद के लिए कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया। बेरीनाग में अध्यक्ष व सदस्य के पद पर 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
गंगोलीहाट में अध्यक्ष व सदस्य पद पर 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया और 03 नामाकंन पत्र खरीदे गए। डीडीहाट में अध्यक्ष के चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए और सभासद के लिए 10 नामांकन पत्र बिके और अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
धारचूला में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए 03 नामांकन पत्र खरीदे गए और एक सदस्य द्वारा नामांकन किया गया। मुनस्यारी में अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु कुल 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया और सदस्य के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।