पिथौरागढ़ : 11 से शुरू होगी तिरंगा यात्रा, सफाई अभियान व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। खड़कोट स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी की अध्यक्षता और जिला सह प्रभारी गोविंद पिलख्वाल के दिशा निर्देशन में कार्यकर्ताओं बैठक में जिला इकाई और आनुषांगिक संगठनों की बैठकों की तिथि तय कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजयुमो कार्यकर्ता आगामी 11 से 13 अगस्त तक जिले में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। 12 से 14 अगस्त तक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक स्थलों पर सफाई अभियान चलाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। 13 से 15 अगस्त तक घरों और दुकानों में झंडारोहण किया जायेगा। झंडारोहण छोटे बच्चों के हाथों कराया जायेगा। 14 अगस्त को जिले भर में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जायेगा।
कार्यकर्ता 15 अगस्त को होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। 16 अगस्त को भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी, यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर भी आयोजित किया जायेगा। इस दौरान आयोजनों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र साह, मीडिया प्रभारी रघुवीर सिंह, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, विरेंद्र बोहरा, ललित पंत, मनोज सामंत, दीपक कार्की आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।