पिथौरागढ़ : आज ऐसो ही भेष बनाऊंगी, राजा पे कोप चढ़ाऊंगी
रमलीला देखने को जुट रही है लोगों को भीड़
श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं सास्कृतिक मंच के तत्वाधान में महाकाली मंदिर गंगोलीहाट परिसर में 93 वें वर्ष की रामलीला नाटक मंचन में चौथे दिवस की लीला में कैकई का कोपभवन में जाना, कैकई दशरथ संवाद, कैकई राम संवाद, दशरथ राम संवाद, राम कौशल्या संवाद, लक्ष्मण सुमित्रा संवाद, राम सीता संवाद, राम लक्ष्मण संवाद, राम लक्ष्मण सीता का वन गमन आदि दृश्यों का मंचन किया गया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल, संरक्षक सूबेदार मोहन सिंह रावल, मुख्य निदेशक सूबेदार शंकर सिंह रावल, सह निर्देशन किशन उप्रेती, कैलाश सिंह, ललित उप्रेती, मेकअप मैन त्रिभुवन बिष्ट, षष्ठी रावल, संजय रावल, नवीन उप्रेती, कैप्टन राजेंद्र सिंह रावल, व्यापार संघ के जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल, सुरेंद्र बिष्ट, अनिल सान्याल,
हारमोनियम बादक विशाल सोरियाल, तबला वादक प्रियांशु कुमार, भगवत रावल, नीरज रावल, गजेंद्र रावल, जीवन नेगी, प्यारे लाल शाह, धीरेंद्र बिष्ट, पारस पन्त, मनोज कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे। रामलीला मंचन देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड रही है। रामलीला नाटक मंचन का संचालन व सहसंचालन दीपक जोशी व किशन पाठक द्वारा किया जा रहा है।