पिथौरागढ़ : अतिक्रमण से यातायात बाधित व शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई
वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
जनपद में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने और अतिक्रमण रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रत्येक थाना क्षेत्र में विशेष टीमें अतिक्रमण हटाने और यातायात बाधित करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई कर रही हैं।
ढुंगातोली क्षेत्र में दुकान संचालक हिम्मत सिंह द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था बाधित करने की शिकायत प्राप्त हुई। मामले की जांच के बाद थानाध्यक्ष बलुवाकोट हरीश सिंह ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ₹5000 का नकद चालान जारी किया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बाधित करने को एक गंभीर अपराध बताते हुए सड़कों पर अतिक्रमण न करने और यातायात के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील आम जनता से की है।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चौकी प्रभारी ओगला बसंत पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओगला बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत एक पिकप चालक मोहम्मद ताजिम पुत्र सब्बन मिस्त्री, निवासी सिनेमालाईन, पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। चालक के नशे की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसका वाहन सीज कर दिया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाया जा रहा धर- पकड़ अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 341/323 भादवि व 3;1द्ध;दद्ध एस0सीध्एस0टी0 एक्ट के तहत मामला दर्ज था तथा आरोप पत्र कोर्ट भेजने के बाद अदालत द्वारा आरोपी के विरूद्ध वारंट जारी किया गया था। सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी के लिए आरोपी के ठिकाने में दबिश दी थी।
आरोपी हरीश सिंह पुत्र स्व. चंचल सिंह निवासी थरकोट को कोर्ट से बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद आरोपी पेश नहीं हुआ, जिसके कारण कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कोतवाली पिथौरागढ़ से पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक राजेन्द्र राम, कांस्टेबल होशियार सिंह व गौरव सिंह द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।