पिथौरागढ़ : छात्रवृत्ति के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल शुरू
14 से 23 वर्ष के कुल 200 खिलाड़ियों का होगा चयन
जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के सहयोग से खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों को उनकी खेल सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति किये जाने,
उन्हें खेलों में और अधिक मनोयोग से प्रतिभाग किये जाने तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाये जाने के लिए जनपद पिथौरागढ़ के 14 से 23 वर्ष के प्रतिभावान कुल 200 खिलाड़ी (100 बालक एवं 100 बालिकाओं) को प्रतिमाह छात्रवृत्ति रू0 2000 प्रति खिलाड़ी की दर तथा खेल उपकरण के लिये एकमुश्त रू0 10000 प्रति खिलाड़ी प्रतिवर्ष प्रदान किये जाने के लिए एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो- कराटे, बैडमिन्टन, ताइक्वांडो, वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस एवं कबड्डी में चयन ट्रायल्स जनपद के 04 नगर पालिकाओं एवं 08 विकास खण्डों में सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा बीते दिवस शुरू किए गए।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड विण, नगर पालिका पिथौरागढ़ के ट्रायल सुरेन्द्र सिह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, विकास खण्ड मूनाकोट के ट्रायल झौलखेत खेल मैदान मूनाकोट, विकास खण्ड कनालीछीना के ट्रायल राइंका खेल मैदान कनालीछीना, विकास खण्ड डीडीहाट/ नगरपालिका डीडीहाट के ट्रायल राइंका खेल मैदान डीडीहाट, विकास खण्ड बेरीनाग/नगरपालिका बेरीनाग के ट्रायल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेल मैदान बेरीनाग, विकास खण्ड गंगोलीहाट के ट्रायल महाकाली राइंका गंगोलीहाट, विकास खण्ड धारचूला/नगर पालिका धारचूला के ट्रायल जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला में एवं विकास खण्ड मुनस्यारी के ट्रायल जोहार खेल मैदान मुनस्यारी में आयोजित किये जा रहे हैं।
डीएसओ ने बताया कि योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति एवं खेल उपकरण का लाभ लेने के लिए ऐसे बालक.बालिकाएं पात्र होंगे जिनकी आयु 14 से 23 वर्ष के मध्य होगी। आवेदक खिलाड़ी को चयन के लिए अपना जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैक खाता पासबुक, स्थायी निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति साथ लानी अनिवार्य है। प्रत्येक नगर पालिका/विकास खण्ड स्तर पर चयन समिति द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर बालक.बालिका खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय ट्रायल के लिए किया जायेगा।