पिथौरागढ़ : 10 पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत धारचूला पुलिस ने दो आरोपियों को 10 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक बिशन सिंह, हेड कांस्टेबल आन सिंह, कांस्टेबल महेश बोरा, महेश बोरा, कमलैश राम व मोहित भाकुनी द्वारा आर्मी तिराहा धारचुला पर चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी आदित्य नबियाल और प्रियान्शु नबियाल को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से कुल 10 पेटी अवैध शराब बरामद की गई । इसके साथ ही अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक बुलेरो कैम्पर को भी जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।