पिथौरागढ़: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, हार्ट अटैक से निधन
क्षेत्र में शोक की लहर

पिथौरागढ़ के झूलाघाट कस्बे के व्यवसाई सुभाष तिवारी का हार्ट अटैक से निधन हो गया, व्यापारी के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुभाष तिवारी बीते दिवस 15 अगस्त के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने स्थानीय स्कूल में जाने को तैयार हो रहे थे तो अचानक उनके सीने में दर्द उठा उनकी पत्नी उन्हें झूलाघाट अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां पर उन्हें हार्ट अटैक की शिकायत बताते हुए शीघ्र जिला मुख्यालय ले जाने की सलाह दी। मुख्यालय पहुंचने के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बरेली के अस्पताल में आज शुक्रवार को सुभाष तिवारी ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। दिवंगत सुभाष तिवारी अपने पीछे पत्नी एवं दो लडके छोड गये है। सुभाष तिवारी की उम्र 50 साल के आसपास बताई जा रही है। व्यापारी के निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। व्यवसाई के निधन पर नगर उद्योग व्यापार मंडल सहित विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।