पिथौरागढ़ : अलग- अलग मामलों में दो लोग गिरफ्तार, 84 के विरूद्ध कार्रवाई
पुलिस का अभियान जारी, 40 नाली भूमि में अवैध भांग की खेती की नष्ट

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने, लड़ाई.झगड़ा कर शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने व शराब के नशे में वाहन चलाने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध एसपी रेखा यादव के निर्देशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के तहत 112 के माध्यम से नैनी.सैनी खांकर क्षेत्र में लड़ाई.झगड़ा होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय व टीम द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर आरोपी दीपक रामको स्वयं की पत्नी के साथ लड़ाई.झगड़ा करने तथा उत्पात मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा. 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी घाट उप निरीक्षक जितेन्द्र सोराड़ी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक शुभम सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। जिलेभर में यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 84 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।
इधर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव एवं एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में एसओजी, एएनटीएफ टीम और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने आज ग्यारहदेवी क्षेत्र में एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान लगभग 40 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को स्थानीय लोगों के सहयोग से नष्ट किया।
इस दौरान ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव, सामाजिक और कानूनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई और नशा न करने की अपील की गई। पुलिस टीम में एसओजी से हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल एवं कांस्टेबल सोनू कार्की तथा कोतवाली के अपर अपर उप निरीक्षक कासिम सिद्धकी, कांस्टेबल अजय बोहरा, गौरव बिष्ट, रिक्रूट कांस्टेबल नवल किशोर व गौरव कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।