पिथौरागढ़ : औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दो कर्मी
टीकाकरण कार्य पूरा नहीं होने तक वेतन रोके जाने के निर्देश

बीेते दिनों जिलाधिकारी द्वारा निर्देशो के क्रम में विभिन्न विभागों में अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण की कार्रवाई लगातार जारी है,
जिसके तहत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के पर्यवेक्षण में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. लाल सिंह सामंत द्वारा भागीचौरा क्षेत्र के पशु चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया और कर्मियों के कार्य की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश जारी किए। इस दौरान डा. लाल सिंह सामंत ने पशु सेवा केंद्र हचीला, पशु चिकित्सालय भागीचौरा और अस्कोट का औचक निरीक्षण किया।
अस्कोट पशु चिकित्सालय में डाटा इंट्री आपरेटर और फार्मासिस्ट के अनुपस्थित मिलने पर डा. सामंत ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्यवाही की बात कही है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में टीकाकरण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात भागीचौरा के कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों सराहना की और आवश्यक निर्देश जारी किए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।