पिथौरागढ़ : एक स्वर में पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाये जाने की मांग
त्रिस्तरीय पंचायत संगठन संवाद यात्रा पहुंची पिथौरागढ़
त्रिस्तरीय पंचायत संगठन की संवाद यात्रा के पिथौरागढ़ पहुंचने के उपरांत जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने दो साल कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग की। इस दौरान प्रदेश भर से पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया।
इस दौरान प्रतिनिधियों ने एक स्वर में पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाये जाने की मांग उठाई। संगठन के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि संवाद यात्रा से यह तो साफ है कि राज्य के 12 जिलों के 70 हजार पंचायत प्रतिनिधि पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाये जाने की मांग को लेकर एकजुट हैं। कहा कि संवाद यात्रा सरकार के विरोध में नहीं है। सरकार की ओर से सकारात्मक संदेश भी मिला है। मुख्यमंत्री इस मामले में संवेदनशील हैं।
प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर सम्मल ने कहा कि उनका संगठन पिछले दो वर्ष से कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग कर रहा है। अब पंचायत के तीनों संगठन कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं। उन्हों ने कहा कि सरकार को अब इस पर विचार करना ही होगा, इसका विधिक परीक्षण भी संगठन ने करा लिया है और किसी भी विशेषज्ञ के साथ वे खुली चर्चा के लिए तैयार हैं।
इस दौरान कनालीछीना की क्षेत्र प्रमुख सुनीता कन्याल ने इस मांग को लेकर अंतिम समय तक क्षेत्र पंचायत सदस्यों के खड़े रहने की बात कही। बिण की ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी ने कहा कि जिले के क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन को पूरा सहयोग देंगे। जिला पंचायत सदस्य दीपिका बोहरा ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन भी इस मांग को पुरजोर तरीके से उठा रहा है।
संवाद कार्यक्रम में रूद्रप्रयाग के देवेंद्र सिंह भंडारी, ऊखीमठ ब्लाक के अध्यक्ष सुभाष सिंह रावत, कुंती नेगी, कविता रावत, सितारगंज के अमरजीत, मूनाकोट की ब्लाक प्रमुख नीमा वल्दिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।