पिथौरागढ़ : विभिन्न संगठनों ने किया शोक व्यक्त
रेडक्रास सोसाइटी स्टेट चेयरमैन टोलिया का आकस्मिक निधन

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के बोंना गांव निवासी, भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह टोलिया का बीती रात 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे बीते दिनों से कुछ अस्वस्थ चल रहे थे।
उनके निधन का समाचार मिलते ही पिथौरागढ़ नगर सहित मुनस्यारी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गुरूवार सुबह नगर के धारचूला रोड़ स्थित उनके आवास पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इधर जिला रेडक्रास सोसाइटी के जिला चेयरमैन एमसी पंत व सचिव भगवान सिंहं ने बताया कि सोसाइटी के स्टेट चेयरमैन दिवंगत कुंदन सिह टोलिया के निधन पर आज गुरूवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में अपरान्ह तीन बजे एक शोक सभा का आयोजन किया जायेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।