पिथौरागढ़ : जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
लोगों ने की मंगला माता के दीर्घायु की कामना

हंस फाउडेशन की मंगला माता के जन्मोत्सव के अवसर पर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को पाठ्य सामग्री, जरूरतमंद महिलाओं को शूट व साड़िया तथा बच्चों को चाकलेट आदि का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों ने मंगला माता के दीर्घायु की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
पिथौरागढ़ के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, राजकीय निराश्रित कर्मशाला, बालिका गृह जाखनी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमतड़ी, शिशु मंदिर बरम, सौगांव, सामुदायिक पुस्तकालय देवलथल सहित अन्य स्थानों में जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए।
साथ ही कई मंदिरों में पूजा- अर्चना, भजन कीर्तन आदि का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का सफल बनाने में राजेंद्र चिलकोटी, किशन भंडारी, किशन खड़ायत, बृजेश तिवारी, रेखा जोशी, जीवन ठाकुर, राकेश देवलाल सहित कई लोग शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।