पिथौरागढ़ : वाहन के उड़े परखच्चे, खाई में गिरा वाहन, एक की मौत
पुलिस, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान
पिथौरागढ़ के बरम क्षेत्र में एक वाहन अनियंत्रित होकर गोरी नदी के निकट गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से शव निकालकर एक सौ आठ के माध्यम से सीएचसी धारचूला भिजवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते देर सायं बरम क्षेत्र में एक वाहन यूके शून्य पांच ए छियासठ एकसठ के गोरी नदी के निकट खाई में गिरने की सूचना जौलजीवी पुलिस को मिली। सूचना पर एसएचओ जौलजीवी संजीव कुमार की अगुवाई में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए थे, रेस्क्यू अभियान खोजबीन के दौरान वाहन में सवार व्यक्ति युवक वीरेंद्र सिंह मर्तोलिया पुत्र स्वर्गीय कुंदन सिंह निवासी सुरिंग, मुनस्यारी, उम्र चालीस वर्ष की मौत हो चुकी थी, रेस्क्यू टीम द्वारा शव को सड़क पर लाकर एक सौ आठ के माध्यम से पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए धारचूला सीएचसी भिजवाया गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा काफी खोजबीन की गई, वाहन में एक ही व्यक्ति का सवार होना बताया जा रहा है, पुलिस ने बताया कि रात अधिक होने के कारण आज बुधवार को पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई।