PithoragarhPoliceUttarakhand News
पिथौरागढ़ : आज से यहां रहेगा वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध
पुलिस ने लोगों से की सहयोग की अपील

पिथौरागढ़ में आज से ऐंंचोली तिराहे से मल्लिकार्जुन स्कूल और घाट तक वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज शनिवार से 20 नवंबर तक ऐंचोली तिराहे से मल्लिकार्जुन स्कूल और ऐंचोली से घाट तक वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
इस दौरान सड़क के दोनों तरफ कोई वाहन पार्क नहीं किया जा सकेगा। पार्क करने पर वाहन को क्रेन से टो कर पुलिस लाइन पहुंचाया जाएगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली के नेतृत्व में वाहनों को हटा दिया गया है। पुलिस ने आम लोगों से यातायात व्यवस्था दुरु स्त करने के लिए सहयोग की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।