पिथौरागढ़ : ग्रामीण बांस से तैयार करेंगे उत्पाद
प्रशिक्षण में विशेषज्ञ सिखायेंगे बांस से उत्पाद तैयार करने की कला

पिथौरागढ़ के जाखपुरान के पुरान गांव में बहुउद्देश्यीय वित्त एवं विकास लिमिटेड ने ग्रामीणों को बांस से उत्पाद तैयार करने का छह माह का प्रशिक्षण शुरू हो गया।
शासन ने जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के तहत क्षेत्र में बांस का उत्पादन बढ़ाने के उदेश्य के तहत आयोजित प्रशिक्षण में 20 ग्रामीण महिला और पुरूषों को बांस से विभिन्न उत्पादन तैयार करने की बारीकियां सिखाई जायेंगी। महिला प्रेरणा उत्थान समिति के सहयोग से कार्यकारी अध्यक्ष रेखा आर्य, दुग्ध संघ अध्यक्ष भावना भट्ट ने प्रशिक्षण की शुरूआत की। रेखा आर्य ने कहा कि बांस के उत्पादों की मांग बाजार में बढ़ रही है।
पूर्वोंत्तर राज्यों की तर्ज पर पिथौरागढ़ के लोग भी बांस से तमाम प्रकार का सजावटी सामान तैयार कर सकेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान पर ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद भट्ट और योगेश भट्ट ने कहा कि क्षेत्र जल्द ही बांस के विभिन्न उत्पाद तैयार करने वाले क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बनायेगा। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।