पिथौरागढ़ : वायरल ओडियो, सुअरों का आतंक, परेशान ग्रामीण
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो का लिया संज्ञान, पहुंची टीम

भारत नेपाल सीमा पर स्थित सेल गांव में जंगली सूअरों के आतंक से ग्रामीण खासे परेशान हैं। आतंक का पर्याय बने सुअरों ने गांव में खड़ी फसल व सब्जियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
जिससे परेशान हुए एक काश्तकार ने सोशल मीडिया पर एक ओडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई थी, वायरल हुए ओडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसबी ने वन विभाग को सूचना दी और संयुक्त टीम द्वारा गांव में पेट्रोलिंग करते हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित काश्तकारों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने संयुक्त टीम का आभार व्यक्त किया। विकास खंड मूनाकोट के ग्राम पंचायत सेल के तोक बल्ली निवासी काश्तकार सुरेश सिंह सामंत ने इंटरनेट मीडिया में एक आडियो पोस्ट कर बताया कि उनकी खेती को जंगली सूअरों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसकी सूचना वन विभाग को देने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। जिसकी जानकारी गांव के काश्तकार सुरेश द्वारा गांव की सीमा क्षेत्र पर स्थित एसएसबी की चौकी के ई समवाय प्रभारी को दी और मदद की गुहार लगाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि खेती के अलावा उनकी आजिविका का कोई अन्य साधन नहीं है, सुअरों के आतंक से परेशान हुए ग्रामीण काश्तकारों ने कहा कि यदि इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें अपने परिवार को आर्थिक संकट से बचाने के लिए सुअरों का मारने के बारे में सोचना होगा। इस बात का तुरंत संज्ञान लेते हुए ई समवाय प्रभारी रौतगढ़ निरीक्षक रोहित सिंह कटारिया ने वाहिनी मुख्यालय के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराने के साथ वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया।
इसके बाद 55 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट प्रशांत कुमार मिश्र ने उप प्रभागीय वनाधिकारी आशीर्वाद कटियार से वार्ता करते हुए उन्हें सुरेश सामंत की फसलों को हुई क्षति और प्रतिक्रिया स्वरूप जंगली सूअरों के ऊपर मंडराते संभावित खतरे के बारे में अवगत कराया। उप प्रभागीय वनाधिकारी कटियार ने आश्वस्त किया कि काश्तकार के फसलों को हुई क्षति का मुआवजा दिया जाएगा।
सूचना पर ई समवाय प्रभारी रौतगढ़ निरीक्षक रोहित सिंह कटारिया नेतृत्व में सशत्र सीमा बल के जवान एवं वन विभाग के कैलाश चंद ग्वासीकोटी के साथ अन्य 04 जवानों के साथ मौके पर जाकर सेल गाँव से लेकर बल्ली गाँव तक संयुक्त पेट्रोलिंग कर सुअरों द्वारा किए गए नुकसान जायजा लिया गया और उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया। जिसको लेकर काश्तकार सहित ग्रामीणों ने एसएसबी के कार्यों की सराहना करते हुए टीम सदस्यों का आभार प्रकट किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।