पिथौरागढ़ : वायरल वीडियो : महिला कर्मी के साथ छेड़छाड
जांच कमेटी गठित, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई

पिथौरागढ़ के कनालीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी पर एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। इस मामले में पीएससी परिसर में हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में बीते दिवस से लगातार वायरल हो रहा है। मामले को लेकर महिला कर्मी ने सीएमओ को एक शिकायती पत्र दिया है। शुक्रवार सुबह तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी।
कनालीछीना पीएचसी परिसर का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक कार्य संबंधी रजिस्ट्रर के साथ उन्हें प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अस्पताल बुलाया गया था। बारिश के चलते सेंटर में देर होने के कारण वह अस्पताल में नहीं पहुंच पाई। बीते दिवस गुरूवार को रजिस्टªर लेकर वह अस्पताल में आई तो उन्होंने रजिस्टर चेक किए। उपरांत इसके प्रभारी चिकित्साधिकारी ने उन्हें कमरे में चलने को कहा और जहां उन्होंने गेट बंद कर दिया।
बताया है कि इस दौरान चिकित्साधिकारी ने उन्हें पानी, बिस्कुट आदि भी दिया और कार्यालय कार्य संबंधी वार्ता के दौरान अचानक प्रभारी चिकित्साधिकारी उनके कंधे पर हाथ रख दिया, जिससे भीयभीत होकर वह कमरे से भागकर बाहर आ गई और यह बात स्टाफ के अन्य लोगों को बताई। इस बात का पता चलने पर परिसर में हड़कंप मच गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने परिसर में हंगामा कर दिया।
बता दें कि वायरल वीडियों में प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचओ के कंधे में हाथ रखने की गलती स्वीकारने की बात कहते नजर आ रहे हैं। मामले को लेकर सीएचओ द्वारा एक शिकायती पत्र सीएमओ को दिया गया है, हालांकि शुक्रवार सुबह तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी।
इधर सीएमओ डा. एचएस ह्यांकी ने बताया कि सीएचओ द्वारा शिकायत की गई है, जिसको लेकर एक जांच कमेटी का गठन गया है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।