पिथौरागढ़ : विशाल, रोहित, ललित, निशेष, अंश, मयंक, प्रियांशु व पारस ने जमाए विजयी पंच
राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज, प्री.क्वार्टर मुकाबले

पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज सब जूनियर बालक.बालिका वर्ग की 04 दिवसीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय आमंत्रण बॉक्ंिसग प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमांत जनपद के खिलाड़ियों ने प्रदेश सहित कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन किया है। कहा कि सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ खेलों के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है मौजूदा समय में हमें इसमें और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड बॉक्ंिसग एसोसियेशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने मौजूद थे।
इस दौरान अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्री क्वार्टर मुकाबले खेले गये। जिसमें 37-40 किग्रा. भार वर्ग में स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर के विशाल चन्द ने जोहार क्लब मुनस्यारी के गौरव प्रसाद को हराया।
इसी भार वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के रोहित हंस राना ने देहरादून के ईशान पवॉर अल्मोड़ा के ललित बिष्ट ने पिथौरागढ़ के आदित्य चन्द, ऊधमसिंह नगर के निशेष ने नैनीताल के दिगम्बर को हराया। 40-43 किग्रा. भार वर्ग में ऊधमसिंह नगर के अंश ने चम्पावत के हिमांशु को हराया। इसी भार वर्ग में बागेश्वर के मयंक ने जोहार क्लब मुनस्यारी के हिमांशु, साई बागेश्वर के प्रियांशु ने स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर के अनुज, ऊधमसिंह नगर के पारस ने साई पिथौरागढ़ के आशीष को हराया। उक्त भार वर्गो में सभी बॉक्सरों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
ऑशियल्स की भूमिका में जोगेन्दर सिंह बोरा, नवीन टम्टा, दिनेश टम्टा, ललित कुॅवर, विनोद तिवारी, रिचा शर्मा, रेखा पाण्डे, वीएस रावत, दीपक विश्वकर्मा, निखिल महर, जर्नादन सिंह वल्दिया, प्रकाश जंग थापा, देवेन्द्र जीना, विनीता नेगी, सुनीता मेहता रावत, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुभाष चन्द्र जोशी, सुबे. प्रेम टम्टा, धर्मेन्द्र बोहरा, अर्जुन सिंह, चंचल भण्डारी, राजेन्द्र जेठी, मान सिंह, राजेन्द्र भाटिया, पुष्कर सिंह थे।
इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश में सभी 13 जनपदों के साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण, काशीपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून, पिथौरागढ़, स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार, टनकपुर, पिथौरागढ़, स्मॉल खेलों इण्डिया सेन्टर, पिथौरागढ़ एवं जोहार क्लब, मुनस्यारी की कुल 19 टीमों से 126 बालक एवं 62 बालिका मुक्केबाज प्रतिभाग कर रहे है।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड बॉक्सिसग संघ के संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, कै. हरि सिंह थापा जिला बॉक्ंिसग एसोसिएशन पिथौरागढ़ के अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, उपाध्यक्ष कै. देवी चन्द, सहायक प्रशिक्षक सतीश कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ. स्वाति काण्डपाल सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।