पिथौरागढ़ : प्रदर्शन, क्रमिक व आमरण अनशन की दी चेतावनी
बैंक शाखा अन्यत्र शिफ्ट जाने से खाताधारक आक्रोशित
ग्रामीण बैंक शाखा को अन्यंत्र शिफ्ट किए जाने से नाराज बैंक खाता धारकों ने प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया है। पिथौरागढ़ के थल में बीते 35 वर्षो से जोग्यूड़ा थल पुराना बाजार में संचालित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा को दूसरी ग्राम सभा में शिफ्ट किए जाने की भनक लगने पर बीते दिवस खाताधारक भड़क गए और उन्होंने इस फैसले पर विरोध दर्ज करते हुए बीते दिवस प्रदर्शन किया।
बैंक शाखा शिफ्ट होने की सूचना प्रकाशित होने पर खाताधारकों ने शाखा प्रबंधक विजय कुमार से भेंट कर एक ज्ञापन सौंप बैंक को अन्यंत्र शिफ्ट नहीं होने देने की बात कही। उपरांत इसके तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार दमन शेखर राणा के माध्यम से जिलाधिकारी को भी एक ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान खाताधारकों ने बैंक शाखा को शिफ्ट करना क्षेत्र के 15 हजार खाताधारकों के हितों के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने बैंक शाखा किसी भी हाल में शिफ्ट नहीं होने देने की बात कहते हुए आवश्यकता पड़ने पर धरना, अनशन व आमरण अनशन तक की चेतावनी दी है।
प्रदर्शन करने वाले खाताधारकों में वरिष्ठ व्यापारी दान सिंह बिष्ट, उक्रांद नेता सलीम अहमद, ग्राम प्रधान दीपा वर्मा, राज्य आंदोलनकारी गोविंद वर्मा, देवभूमि व्यापार मंडल सचिव महेश पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पाठक, भूपेश पांगती, राजेश पंचपाल, मनोहर आर्या, विनोद पंत, हरीश पपने, कृपाल सिंह, पुष्पा देवी, मुन्नी देवी, पुष्पा बिष्ट, शांति बिष्ट, गंगा बिष्ट, हरिप्रिया बिष्ट, देवकी देवी, दीपा बिष्ट, मीना देवी, जीवंती देवी, लीला, विमला सहित अन्य खाताधारक शामिल थे।