पिथौरागढ़ : पत्नी ने की पति द्वारा भरण-पोषण के पैसे न दिए जाने की शिकायत
पुलिस ने किया वारण्टी पति को गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ परिवार न्यायालय द्वारा भरण पोषण के पैसे न देने की शिकायत पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश और क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान जारी है। इस क्रम में आरोपी दीपेश रावत, पुत्र बसंत सिंह रावत निवासी ग्राम लोहकोट, थल के खिलाफ परिवार न्यायालय में उसकी पत्नी द्वारा भरण पोषण के पैसे न देने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
अदालत ने उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जिसपर एसओ थल अम्बी राम आर्या के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक दिनेश शर्मा और हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।