पिथौरागढ़ : मेडीकल चेकअप के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर : चुफाल
हर ग्राम पंचायत में लगेगा श्रम कार्ड शिविर, ब्लाक प्रमुख का जताया आभार

पिथौरागढ़ के डीडीहाट विकास खण्ड ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल की पहल पर अब श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिकों को अब मेडिकल चेकअप के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे।
ब्लाक प्रमुख बबिता चुफाल ने बताया कि विकास खण्ड डीडीहाट के सभी ग्राम पंचायतों के पंजीकृत श्रमिकों का अब ब्लाक सभागार में ही प्रतिदिन विभाग द्वारा निःशुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा तथा जिन लोगो के श्रमिक कार्ड नहीं बन पाए हैं श्रम विभाग की टीम द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर श्रमिक कार्ड भी बनाये जायँगे।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख चुफाल ने सभी ग्रामीणों से अपना श्रम कार्ड बनाने की अपील की भी है। उन्होंने बताया कि आगामी आठ नवम्बर को ब्लाक सभागार में टूल किट वितरित किये जाएंगे। ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल द्वारा की गई इस पहल का ग्राम प्रधान संगठन डीडीहाट के अध्यक्ष महेश कन्याल, ग्राम पंचायत अठखेत की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, ग्राम प्रधान डोली कोली रेखा देवी, ग्राम प्रधान गोल मदन रावत, ग्राम प्रधान सत्याल गाव रश्मि सत्याल सहित अन्य ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।