पिथौरागढ़ : युवा महोत्सव में मिलती है लोक संस्कृति की झलक : अर्चना
गंगोलीहाट में ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग गंगोलीहाट के द्वारा विकास खंड गंगोलीहाट में ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला ने कहा कि लोक संस्कृति बचाने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने समय- समय पर इस तरह के आयोजन को आवश्यक बताया और युवाओं के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट ने युवा महोत्सव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया विजेता प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। लोक गीत, लोक नृत्य, एकल गीत, एकल लोक नृत्य, पेटिंग, भाषण, एकाकी नाटक, शास्त्रीय गायन नृत्य का आयोजन किया गया। महोत्सव में युवक और महिला मंगल दलों के साथ ही सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बसंत बल्लभ पांडे, राजेंद्र अवस्थी, सहायक खंड विकास अधिकारी जगदीश पाठक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, निर्णायक की भूमिका में सुरेन्द्र बिष्ट, विशाल सोरियाल, अमित बोरा, गिरीश उप्रेती थे । इस अवसर पर हयात भंडारी, गोपाल, योगेश महरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालक किशन पाठक द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।