पिथौरागढ़ : चोरी की घटना में शामिल कनालीछीना व नेपाल निवासी युवक
एक आरोपी पर पूर्व में पांच मामले दर्ज, पुलिस ने किया खुलासा
पिथौरागढ़ नगर में बीते दिनों अलग- अगल स्थानों में हई चोरी की घटनाओं से लोगों में हड़कंप मचा हुआ था, कांग्रेसियों सहित नगरवासियों ने शीघ्र मामले के खुलासे की मांग की थी। घटना के उपरांत पुलिस द्वारा मामले के खुलासे को लेकर लगातार प्रयास जारी थे।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाते हुए नगर के सरस्वती विहार कॉलोनी, निकट पियाना एवं कुजौली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे चोरी किया सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 06 सितबंर को पियाना, सरस्वती विहार कलौनी निवासी हरिप्रिया खाती ने 40 हजार नकद व एक सोने की अंगूठी चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी थी, वहीं कुजौली निवासी विशाल कफलिया ने उनके घर के अंदर से रात को एक बॉक्स जिसमें सोने की एक जोड़ी पौंजी, एक गलोबन्द, एक मंगलसूत्र, एक गले का हार, एक जोड़ी कान के झुमके, एक जन्तर व 01 तोला सोने का टुकड़ा चोरी होने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में मामले के खुलासे को लेकर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाते हुए घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों अजय कोहली पुत्र प्रेम राम, हाल निवासी. बिण ,उम्र. 23 वर्ष, मूल निवासी- सिरोली सिनखोली कनालीछीना व करन कुमार पुत्र स्व. जनक राम, निवासी. सिनेमालाईन, उम्र. 21 वर्ष, मूल निवासी. बजांग द्यूलिक नेपाल को चण्डाक रोड गैस गोदाम तिराहे के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटी, आरोपियों के कब्जे से कुल 5.050 रुपए भी बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय कोहली के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा. 380/457/411 आईपीसी के तहत 05 अभियोग पंजीकृत हैं तथा 01 अभियोग धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट में भी दर्ज है। आरोपी करन कुमार के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी, वरिष्ठ उनि मदन सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक बसन्त बल्लभ पंत, उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी, अपर उप निरीक्षक भुवन आर्या, अपर उप निरीक्षक मौ. आकिल सिद्धकी, हेड कांस्टेबल नन्दन सिंह, हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह बोहरा, कांस्टेबल गौरव सिंह, होशियार सिंह, पंकज पंगरिया व एसओजी/ सर्विलांस टीम में हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र, कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल, सोनू कार्की व कमल तुलेरा शामिल थे।