पिथौरागढ़ : अपने परिजनों के साथ मारपीट करने वाले युवक धरे
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 99 के खिलाफ कार्रवाई

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा विशेषकर त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखने और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत अपनी पत्नी से मारपीट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, 112 के माध्यम से थाना बलुवाकोट को आरोपी ललित प्रसाद द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट व गाली- गलौच की सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया पर वो नहीं माना तो पुलिस द्वारा बीएनएसएस की धारा 126/135/170 के तहत युवक को गिरफ्तार किया गया।
इधर थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक शेर सिंह निवासी बुंगली, गंगोलीहाट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । थाना बेरीनगा क्षेत्र में ग्राम भट्टीगांव में जीवन कुमार द्वारा अपने परिजनों के साथ मारपीट, गाली गलौच किये जाने की सूचना थाने में प्राप्त हुई । थानाध्यक्ष महेश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर उपरोक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं माना ।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त कार्रवाई जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 99 वाहन चालकों और धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की गई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।