पुलिस की कार्रवाई, अलग- अलग स्थानों से 05 गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी है। जिसके क्रम में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी लालकुंआ दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुंआ दिनेश फर्त्याल, थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी व थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 05 आरोपियों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजू, निवासी बेलबाबा मंदिर के पास हल्द्वानी स्थाई पता भितेरा पीलीभीत उम्र 27 वर्ष को जयपुरखीमा ट्यूबल के पास हल्दुचौड़ से 52 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अपर उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, कानि0 मनीष कुमार व कानि0 गुरमेज सिंह शामिल थे।
दूसरे मामले पुलिस द्वारा आरोपी शेर सिंह, निवासी बिन्दुखत्ता उम्र 50 वर्ष को गोला नदी के किनारे खाली मैदान के पास हल्दुचौड़ से 109 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक दया किशन सती, कानि0 अशोक कंबोज, कानि0 दयालनाथ व कानि0 वीरेंद्र सिंह शामिल थे।
चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर से आरोपी राजेश सरकार निवासी लालकुआं, उम्र. 32 वर्ष को वीआईपी गेट के सामने जंगल की तरफ से 112 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अंजू यादव, कानि0 दलीप कुमार, कानि0आनन्द पुरी व कानि0 जितेंद्र बिष्ट शामिल थे।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मोटेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले कच्चे मार्ग के पास से आरोपी जितेंद्र कश्यप उर्फ जित्तू,को 10.38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीशू गौतम, कानि0 किशन नाथ, कानि0 मिथुन कुमार, कानि0 मनोज द्विवेदी व चालक रणजीत राणा शमिल थे।
थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चिठौरिया से मोहित कश्यप के कब्जे से 7.82 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा तलाशी में प्राप्त 11,300 रूपए व एक फोन बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना मुखानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी, हे0 कानि0 उमेश जोशी, कानि0 पूरन सिंह, कानि0 परविन्दर सिंह राणा व कानि0 बलवन्त सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।