पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक महिला तस्कर गिरफ्तार
बुर्के की आड़ में हो रही ड्रग्स की सप्लाई

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस ने एक महिला तस्कर को 107 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई के तहत भगत सिंह चौक के करीब बने सार्वजनिक शौचालय के पास से विकासनगर देहरादून निवासी महिला को 107 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। आरोपी महिला से ड्रग सप्लाई की चेन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए विस्तृत पूछताछ की गई।
बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में आरोपिता के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी थी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत, अपर उप निरीक्षक प्रताप शर्मा, हेड कांस्टेबल हिमेश चंद, कांस्टेबल अंकित कवि, एसआइ एएनटीएफ रंजीत तोमर, हेड कांस्टेबल राजवर्धन व महिला कांस्टेबल दीपा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।