अलग- अलग स्थानों पर छापेमारी, लाखों की धनराशि के साथ जुआरी गिरफ्तार
संयुक्त टीम बड़ी कार्यवाही

आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी है, जिसके तहत पुलिस की संयुक्त टीम ने मंडी चौकी क्षेत्र से सात जुआरियों को लाखों की धनराशि के साथ पकड़ लिया।
नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान चौकी मण्डी क्षेत्र में एक दुकान से 07 जुआरिओं शुभम तेजवानी, हुकुम सिह, मुकेश मौर्य, संजीव कुमार, देवीदास, सोमपाल, अंकित जायसवाल को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये ताश के 52 पत्तो सहित कुल 2,05,110 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक भुवन राणा चौकी प्रभारी मंडी, उप निरीक्षक संजीत राठौर प्रभारी, एसओजी, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, अपर उप निरीक्षक दिगम्बर दत्त, कानि. अरुण राणा, एजी. राजन राम, कानि. मौ. अजहर, चंदन व संतोष एसओजी शामिल थे।
इधर बीते दिवस पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में गौजाजाली आम का बगीचा में 08 जुआरियों को गिरफ्तार कर 1,40,150 रुपए बरामद कर थाने पर जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में सलीम,
साकिब, अमृतपाल, देवेंद्र पाल, शंकर, जावेद, शाकिर राजेश गुप्ता शामिल हैं। पुलिस टीम में सीओ नितिन लोहनी, एसओ नीरज भाकुनी, एसआइ शंकर नयाल, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, भूपेंद्र ज्येष्ठा, यासीन, सुरेंद्र नैनवाल, आरसी शिवम् कुमार शामिल थे।
सीओ लालकुंआ दीपशिखा अग्रवाल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ डीआर वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक गौरव जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान डूंगरपुर कांडपाल कालोनी के पास हल्दूचौड़ में जुआ खेलने वाले 04 लोगों केतन सिजवाली, सावन पथनी, नीरज कुमार व बसन्त बल्लभ जोशी को 14320 रूपये व 52 तास के पत्ते के साथ गिरफ्तार कर थाना लालकुआं में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम उप निरीक्षक गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दूचौड़, उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, गुरमेज सिंह व मनीष सिंह शामिल थे।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौराने रामलीला ग्राउण्ड के पास कालाढूंगी से आरोपी इसरार अहमद कुल 2560 रूपये व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार कर धारा 60 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।